आलिया भट्ट ने पहनी लाखों की साधारण सी पैंट...बैग की कीमत भी उड़ा देगी होश

हाल ही में आलिया भट्ट गई थीं दुबई, प्लेन टेक ऑफ से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर.

हमेशा की तरह इस बार भी काफी कूल रहा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक.

लुक की बात करें तो आलिया भट्ट ने ब्राउन जॉगर्स स्टाइल कार्गो पैंट और व्हाइट टैंक टॉप कैरी किया हुआ था.

कार्गो पैंट और टॉप के साथ आलिया भट्ट ने ब्राउन श्रग भी कैरी किया था, जिससे उनका लुक और शानदार हो गया.

गाड़ी से उतरते हुए आलिया भट्ट के हाथ में एक ब्लैग बैग भी नजर आया जो देखने में ही काफी लग्जरी लग रहा था.

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट की सिर्फ ब्राउन कार्गो पैंट की कीमत ही आपके होश उड़ा देगी. 

आलिया की यह पैंट Gucci ब्रांड की है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार है. 

वहीं आलिया ने बैग हाथ में कैरी किया हुआ है, वह भी इंटरनेशनल ब्रांड Gucci का ही है. 

आलिया भट्ट के इस ब्लैक लेदर बैग की कीमत करीब 2490 यूएस डॉलर यानी 2 लाख 4 हजार है.