अंबानी की पार्टी में रॉयल लुक में
पहुंची आलिया, ब्लाउज पर अटकी फैन्स की निगाहें
आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही स्टाइलिंग के लिए भी जानी जाती हैं.
PC: Instagram
वो अपने आउटफिट्स से हमेशा ही फैन्स को इंप्रेस करती हैं.
PC: Instagram
आलिया ने मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्धाटन पर भी अपनी ड्रेसिंग से लोगों को दीवाना बना दिया.
PC: Instagram
आलिया इस इवेंट में मैटेलिक सिल्वर शेड की प्लीटेड पल्लू वाली साड़ी पहनकर पहुुंची थीं.
PC: Instagram
इसके साथ उन्होंने डीप नेकलाइन के स्ट्रैपलेस मैटेलिक ट्यूब ब्लाउज को पेयर किया था जिस पर हैवी एंब्रायडरी
थी.
PC: Instagram
उन्होंने हाथ में मैचिंग बाजूबंद, स्लीक चोकर नेकपीस और फ्लावर स्टड ईयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
आलिया ने मैचिंग ब्रेसलेट और रिंग के साथ एक छोटा हैंडबैग भी कैरी किया था.
PC: Instagram
आलिया ने फ्रंट पार्टीशन बालों में स्लीक लो बन बनाया हुआ था और ग्लॉसी मेकअप किया था.
PC: Instagram
उन्होंने न्यूड शेड की लिपस्टिक और आंखों पर लाइट कलर का आईशैडो लगाया हुआ था.
PC: Instagram
आलिया भट्ट के इस लुक की उनके फैन्स ने भी खूब तारीफ की.
PC: Instagram
ये भी देखें
5 लाख से ज्यादा का है कपूर खानदान की बेटी का ये फ्लोरल गाउन, देखें PHOTOS
पृथ्वी-वेदा के नाम के ब्रेसलेट पहन स्पॉट हुईं श्लोका अंबानी, दिखा खूबसूरत अंदाज
76 की उम्र में शाही अंदाज...आदर-अलेखा की मेहंदी में ऐसे पहुंची थीं जया बच्चन
अंबानी परिवार की बहू ने आदर-अलेखा की मेहंदी में पहुंच बढ़ाई रौनक, लहंगे में लगीं खूबसूरत