काला कोट...फंकी शूज, कपूर खानदान की बहू का बॉसी अवतार, PHOTOS

26 Aug 2024

By: Aajtak.in

कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट के स्टाइल को बीट कर पाना बहुत मुश्किल है.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

वह सभी लुक में कमाल और बेमिसाल लगती हैं.  

Credit: Instagram/@aliaabhatt

आलिया इन दिनों अपने काम में व्यस्त हैं और लगातार अपनी फिल्मों की डबिंग करने स्टूडियो के बाहर स्पॉट की जा रही हैं.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

कुछ दिन पहले जहां डबिंग स्टूडियो के बाहर आलिया को सिंपल सूट में स्पॉट किया गया था, वहीं आज उनका बॉस लेडी अवतार दिखा.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

आलिया आज काला कोट-पैंट पहनकर सुबह 9 बजे डबिंग स्टूडियो पहुंचीं. उनका स्टाइल इसमें बेहद शानदार लग रहा था. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

इसके अंदर एक्ट्रेस ने क्रीम कलर की शर्ट पहनी थी, जिसकी स्लीव्स उन्होंने फोल्ड की हुई थी.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने छोटे-छोटे गोल्डन हूप्स और फंकी शूज कैरी किए थे. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

आलिया सुबह-सुबह नो-मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था.  

Credit: Instagram/@yogenshah_s

कपूर खानदान की बहू की ये तस्वीरें सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और सभी को उनका यह लुक पसंद आ रहा है.

Credit: Instagram/@yogenshah_s