07 Oct 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बहू और एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन में बिजी हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
इसके लिए वह लगातार इवेंट्स और शोज में स्टाइलिश अवतार में पहुंच रही हैं. हाल ही में उन्हें 'बिग बॉस मराठी' के सेट पर स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
इस दौरान आलिया का एथनिक अवतार नजर आया. नवरात्रि के दिनों में राहा की मम्मी लाल रंग का शरारा सेट पहनकर 'बिग बॉस मराठी' के सेट पर पहुंचीं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
आलिया लाल शरारा सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जो नवरात्रि उत्सव की भावना में रंग भरने का काम कर रहा है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
उनका यह शरारा सेट डिजाइनर असीम कपूर ने डिजाइन किया है, जिसमें एक स्कूप-नेकलाइन स्लीवेलस कुर्ता था. इस कुर्ते पर प्रिंट के साथ ही पैचवर्क भी था, जिस पर सीक्वेंस का काम था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
उन्होंने इस कुर्ते को लाल रंग के अजरक-प्रिंटेड शरारा के साथ पेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी लिया हुआ था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अपने एथनिक लुक को ग्लैमरस टच देने के लिए आलिया ने आंखों पर स्मोकी मेकअप किया था और माथे पर बिंदी लगाई हुई थी. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
आलिया ने अपने भारी कुर्ता सेट के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने कानों में झुमके और हाथों में रिंग पहनी थी.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस का ये देसी लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
ब्लू जींस, वाइट स्पेगेटी और लॉन्ग कोट पहना था. इसके साथ उन्होंने वाइट शूज, सनग्लासेज और GUCCI का रेड स्लिंग बैग कैरी किया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s