13 Sep 2024
BY: Aajtak.in
आलिया भट्ट इन दिनों वेदांग रैना के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन में बिजी हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
फिल्म के प्रमोशन में उनके अलग-अलग लुक देखने को मिल रहे हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
उनका लेटेस्ट लुक कुछ ऐसा था, जिससे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. ब्लैक लेदर ड्रेस में आलिया का ग्लैमरस अवतार सबके सामने आया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
आलिया की ब्लैक लेदर ड्रेस Hilda ब्रांड की है, जिसमें शाइन है. खास बात यह है कि एक्ट्रेस की यह ड्रेस वीगन लेदर से बनकर तैयार हुई है.
Credit: Instagram
इस ड्रेस का बैकलेस डिजाइन और बैक कट आलिया के लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर रहा है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
नॉट वाले गले वाली यह ड्रेस आलिया की बॉडी पर परफेक्टली फिट हो रही है और उन्हें खूबसूरत लुक दे रही है.
Credit: Instagram
आलिया की इस ग्लैमरस ब्लैक ड्रेस की कीमत 53,600 रुपये बताई जा रही है.
Credit: https://wearura.in/
आलिया ने अपने आउटफिट को एक चौड़े सिल्वर ब्रेसलेट और ब्लैक पंप हील्स के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
मिनिमल जूलरी के साथ ही आलिया का मेकअप भी मिनिमल था. उन्होंने न्यूड आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक और स्लीक बन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
Credit: Instagram