1 Aug 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर अपने फैशनेबल अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.
Credit: Instagram
आलिया-रणबीर की तरह ही उनकी लाडली बेटी राहा कपूर भी अभी से ही फैशन की दुनिया में धूम मचा रही हैं.
Credit: Instagram
राहा के स्टाइलिश आउटफिट्स काफी अट्रेक्टिव होते हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं.
Credit: Instagram
अपने क्यूट लुक और ट्रेंडी आउटफिट्स की वजह से राहा कपूर एक ट्रेंडसेटर बन रही हैं. राहा के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने बच्चों को स्टाइल कर सकते हैं.
Credit: Instagram
आज हम आपके साथ राहा के कुछ बेस्ट फैशनेबरल आउटफिट्स बताएंगे जो आप अपने बच्चों को भी पहना सकते हैं.
Credit: Instagram
राहा कपूर पिछले साल क्रिसमस के मौके पर पहली बार मीडिया के सामने आई थीं. इस खास पल के लिए आलिया ने राहा को प्यारा सा स्कर्ट-टॉप पहनाया था.
Credit: Instagram
राहा ने सफेद टॉप और बेबी पिंक टूटू स्कर्ट पहनकर डेब्यू किया था. टॉप पर रेन डियर बन था. और उन्होंने रेड कलर की बेलीज पहनी थी. राहा का यह लुक सोशल मीडिया छा गया था.
Credit: Instagram
राहा अपने भाई जेह के बर्थडे में रॉयल ब्लू कलर का फ्रॉक पहनकर पहुची थीं, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थीं. रॉयल ब्लू आउटफिट राहा को रॉयल लुक दे रहा था.
Credit: Instagram
इस फ्रॉक के पीछे की तरफ बटन थे, जो इसे स्टाइलिश बना रहे थे. वह इन तस्वीरों में अपने डैडी रणबीर के साथ ट्विनिंग करती दिखी थीं.
Credit: Instagram
राहा ने अनंत-राधिका के जामनगर वाले फंक्शन में पोलो राल्फ लॉरेन की स्कर्ट टॉप पहनकर लाइमलाइट लूट ली थी.
Credit: Instagram
रॉयल और वाइट स्ट्राइप्स के ब्लू टॉप और मैचिंग स्कर्ट में बहुत क्यूट लग रही थीं. राहा की इस ड्रेस की कीमत 5,861.49 रुपये बताई जाती है.
Credit: Instagram
राहा का वाइट और ग्रीन कलर का यह शर्ट और शॉर्ट्स का फंकी सेट गर्मियों के लिए परफेक्ट है.
Credit: Instagram
राहा के शर्ट और शॉर्ट्स पर ग्रीन कलर की पत्तियों के प्रिंट थे. इस आउटफिट में वह डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ आउटिंग करते दिखी थीं.
Credit: Instagram
राहा को अपनी मम्मी आलिया भट्ट के साथ ट्विनिंग करते देखा गया था. दोनों के यह आउटफिट्स बेहद स्टालिश थे.
Credit: Instagram
राहा की विदआउट स्लीव्स वाली प्रिंटेड फ्रॉक आपकी बेटी को फैशनेबल लुक देने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
Credit: Instagram
राहा कपूर एक बार अपने डैडी रणबीर के साथ रेड कलर की टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स में दिखाई दी थीं.
Credit: Instagram
राहा की टी-शर्ट पर पांडा बना था, जो सभी बच्चों को बहुत पसंद होता है. आपके बच्चे भी ऐसा आउटफिट पहनकर राहा की तरह क्यूट लग सकते हैं.
Credit: Instagram
राहा को कुछ दिन पहले H&M ब्रांड का को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया था. राहा ने वाइट कलर की टी-शर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स पहना हुआ था, जिस पर 'हेलो ब्रेस्ट फ्रेंड' लिखा था.
Credit: Instagram
राहा का यह आउटफिट बहुत अफॉर्डेबल है. इसकी कीमत महज 799 रुपये है. यह आउटफिट अपने बच्चे के लिए आप आसानी से खरीद सकते हैं.
Credit: Instagram