20 Aug 2024
By: Aajtak.in
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर की क्यूटनेस लोगों का दिल लूट लेती है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
राहा जब भी मीडिया के सामने आती है तभी उनके स्टाइल और फैशन के चर्चे होने लगते हैं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
रक्षाबंधन के मौके पर भी आलिया-रणबीर की बेटी ने कुछ ऐसा पहना कि लाइमलाइट लूट ली.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
राहा रक्षाबंधन के दिन अपनी मां आलिया भट्ट और दादी नीतू कपूर के साथ स्पॉट की गई.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
जहां राहा की मम्मी और दादी ब्लू कलर के सूट में ट्विनिंग कर रही थीं, वहीं राहा पिंक कलर के सलवार-सूट में नजर आई.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
राहा का पिंक कलर का यह सूट बेहद सिंपल था, लेकिन इसमें उनकी मासूमियत देख सभी का दिल पिघल गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
सूट के साथ आलिया ने राहा के बालों की पोनीटेल बनाई हुई थी.
Credit: Instagram/@varindertchawla
मम्मी की गोद में राहा फोटोग्राफर्स को जमकर पोज देती दिख रही है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
राहा के साथ ही उनकी मां आलिया भी बेहद खूबसूरत लगीं. आलिया नो मेकअप लुक में भी बेहद शानदार लग रही थीं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s