सस्ता को-ऑर्ड सेट पहन दिल लूट ले गई आलिया-रणबीर की बेटी राहा, आप भी अपने बच्चों के लिए सकते हैं खरीद

30 July 2024

By: Aajtak.in

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा कपूर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.

Credit: Instagram

आलम यह है कि जब भी वह रणबीर-आलिया के साथ घूमने निकलती है, पैप्स उसकी तस्वीरें खींचने के लिए उसके पीछे दौड़ते हैं. 

Credit: Instagram

 हाल ही में राहा अपने डैड रणबीर कपूर के साथ डे-आउट पर निकली, जिस दौरान उसकी मासूमियत ने हमेशा की तरह सबका दिल लूट लिया. 

Credit: Instagram

राहा अपने डे-आउट पर एक सुंदर को-ऑर्ड सेट पहने दिखी, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही है. 

Credit: Instagram

राहा ने ऑफ-वाइट टी-शर्ट और ब्राउन कलर का शॉर्ट्स पहना हुआ है. राहा की टी-शर्ट पर एक क्यूट सा क्रैब बना है और 'हैलो बेस्ट फ्रेंड' लिखा है.  

Credit: Instagram

आलिया और रणबीर की लाडली ने इस को-ऑर्ड सेट के साथ वाइट स्नीकर्स पहने हुए थे और बालों को बांध रखा था.  

Credit: Instagram

राहा का यह आउटफिट H&M ब्रांड का है, जो बहुत ही अफॉर्डेबल है. इसकी कीमत महज 799 रुपये है. 

Credit: Instagram

राहा की बहुत सारी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं. इनमें राहा की मासूम अटखेलियां देख सबका दिल बाग-बाग हो गया है. 

Credit: Instagram

राहा की तरह ही उनके डैडी रणबीर भी कैजुअल लुक में कूल और हैंडसम लग रहे थे. रणबीर ने ढीली-ढाली ग्रे-टोन टी-शर्ट के साथ मैचिंग पैंट और फ्लैट कैप लगाई हुई थी.

Credit: Instagram

बाप-बेटी की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

Credit: Instagram