Kapoor's के बच्चों में राहा कपूर ने फैशन गेम में मारी बाजी, 17 हजार का सूट पहन लूटी लाइमलाइट 

16 Sep 2024

By: Aajtak.in

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी RAHA लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं.

Credit: Instagram/@rahakapoor8

उसकी क्यूटनेस और स्टाइल पर लोग दिल हार जाते हैं. वह जब भी अपने मम्मी-डैडी के साथ घूमने निकलती है, पैप्स उसकी तस्वीर खींचने के लिए निकल जाते हैं. 

Credit: Instagram/@rahakapoor8

हाल ही में राहा के बैक-टू-बैक दो अवतार नजर आए. जहां पहले वह ग्रीन कलर के सूट में नजर आई, वहीं दूसरे में वह वाइट कलर के नाइट सूट में दिखी.

Credit: Instagram/@rahakapoor8

कपूर खानदान ने गणपति बप्पा की आराधना की, जिसमें राहा अपने डैड रणबीर के साथ स्पॉट की गईं.  

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

करिश्मा कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राहा को डैड रणबीर की गोदी में बैठे देखा जा सकता है.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

इस दौरान रणबीर-आलिया की बेटी ने ग्रीन कलर का छोटा सा विदाउट स्लीव्स कुर्ता सेट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थी.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

राहा का गणेश चतुर्थी उत्सव पर पहना गया यह कुर्ता सेट seeaash.in ब्रांड का था, जिसकी कीमत 17,500 रुपये बताई जा रही है.  

Credit: Seeaash.in

हालांकि, रणबीर-आलिया की बेटी वाला वर्जन कस्टमाइज्ड था, तो इसकी कीमत में फेरबदल हो सकता है. 

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

बता दें, तस्वीरों में राहा के साथ ही करीना कपूर खान के बच्चे तैमूर और जेह भी स्पॉट हुए. दोनों ने लाइट ब्लू कलर का कुर्ता और वाइट पायजामा पहना था.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

हालांकि, कपूर खानदान के बच्चों के फैशन गेम में राहा अव्वल रहीं. 

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

राहा की कुछ और फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वह मम्मी आलिया की गोदी में एयरपोर्ट पर अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत रही हैं. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

राहा वाइट नाइट सूट में आलिया की गोदी में नजर आ रही है.  

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

वह अपनी दादी और डैड रणबीर को देखकर खुश होती और तालियां बजाती दिखी.

Credit: Instagram 

जहां राहा को वाइट नाइटसूट में स्पॉट किया गया, वहीं आलिया डेनिम जैकेट और नो मेकअप लुक में दिखीं. नीतू कपूर को ब्लैक आउटफिट में देखा गया.

Credit: Instagram