रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
इनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
रस्मों की शुरुआत गणेश पूजन से हुई. इस दौरान नीतू ने पैपराजी को देख हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
इसके बाद मेंहदी के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शादी कल यानी 14 अप्रैल को होगी.
मेहंदी सेरेमनी में करीना और करिश्मा भी पहुंच गई हैं.
ऑरेंज कलर के आउटफिट करिश्मा में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
वहीं करीना भी व्हाइट लहंगे में गजब ढा रही हैं. रणबीर के कजिन अरमान जैन भी फंक्शन में पहुंचे.
मेहंदी सेरेमनी के लिए नीतू ने मल्टीकलर साड़ी चुनी. वहीं बहन रिद्दिमा ब्लू शेड के लहंगे में नजर आईं.
येलो कुर्ता-पायजामा और गॉगल्स लगाए करण जौहर ने भी मेहंदी फंक्शन में एंट्री की.