03 Dec 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बहू और रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट साड़ी से लेकर सूट तक में बेमिसाल लगती हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
सभी तरह के आउटफिट्स में आलिया की खूबसूरती देखने लायक लगती है. वह लोगों को फैशन गोल्स देने में जरा भी पीछे नहीं रहतीं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
एक बार फिर आलिया को पैप्स ने स्पॉट किया और इस दौरान वह बिल्कुल सिंपल अवतार में नजर आईं. बिना मेकअप भी उनके चेहरे का नूर देखने लायक था.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने सर्दी के इस मौसम में भी 'द लूम' ब्रांड का चंदेरी कॉटन फैब्रिक का आइवरी सूट पहना था. एक्ट्रेस के इस वी-नेकलाइन वाले कुर्ते पर पिंक और ग्रीन फूलों की एम्ब्रॉयडरी थी.
Credit: Instagram/@theloom.in
गले पर हुए काम के साथ ही पूरे कुर्ते पर पिंक कलर के छोटे-छोटे फूलों की कढ़ाई थी. इसकी स्लीव्स और कुर्ते के एंड पर वाइट कलर की लेस लगी थी.
Credit: Instagram/@theloom.in
आलिया ने इस कुर्ते को मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया, जिस पर फूलों की कढ़ाई हुई थी.
Credit: Instagram/@theloom.in
कुर्ते और पैंट के साथ फ्लोरल आइवरी प्रिंटेड ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था, जो उनके रूप को निखार रहा था.
Credit: Instagram/@theloom.in
जहां आलिया के इस कुर्ते और पैंट की कीमत 5,910 रुपये है, वहीं इस दुपट्टे की कीमत 2,490 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में इस पूरे कुर्ता सेट की कीमत 8,400 रुपये है.
Credit: Instagram/@theloom.in
आलिया इस कुर्ता सेट में बिना मेकअप के नजर आईं. उन्होंने अपने आधे बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था और छोटे-छोटे ईयरिंग्स पहने हुए थे.
Credit: Instagram/@theloom.in