सिंपल सूट में कपूर खानदान की बहू का स्टाइलिश अवतार, नो मेकअप लुक में भी लगीं खूबसूरत 

23 Aug 2024

By: Aajtak.in

आलिया भट्ट, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं.  

Credit: Instagram/@aliaabhatt

वह साड़ी से लेकर सूट तक हर आउटफिट में शानदार लगती हैं. वह ना केवल पार्टी में बल्कि मुंबई की सड़कों पर आउटिंग के दौरान भी लोगों को फैशन गोल्स देती हैं.   

Credit: Instagram/@aliaabhatt

एक बार फिर आलिया मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं. इस दौरान आलिया का सादगी भरा अंदाज नजर आया.   

Credit: Instagram/@yogenshah_s

आलिया ने साटन सिल्क फैबरिक का सिंपल सा पिंक कलर का सूट पहना था, जिस पर लखनवी कढ़ाई हो रखी थी.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

आलिया ने इस कुर्ते को मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर किया था. यह उनके लुक को शानदार बना रहा था. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

आउटिंग के वक्त आलिया का नो-मेकअप लुक नजर आया. मेकअप के बिना भी एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.  

Credit: Instagram/@yogenshah_s

एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सनग्लासेज और छोटे-छोटे ईयरिंग्स कैरी किए हुए थे. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

जहां आलिया के लुक ने सबका ध्यान आकर्षित किया, वहीं रणबीर कपूर भी जिम के बाहर स्पॉट हुए.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

लाल शॉर्ट्स, वाइट सैंडो और कैप में रणबीर कपूर बेहद फिट नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s