डिलीवरी की बाद से ही सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की फोटोज को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
डिलीवरी के बाद से ही आलिया का फिट लुक फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
दोबारा से अपनी शेप्ड बॉडी में वापिस आने के लिए आलिया योग और जिम में पसीना बहाती रहती हैं.
आलिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में आलिया ने oscardelarenta का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है. इसके साथ आलिया ने ट्रांसपेरेंट हील्स पहनी.
फोटोज में आलिया फ्लोरल पिंक, ग्रीन और स्काई ब्लू कलर के लाइट वुलन कार्डिगन और वुलन स्कर्ट में नजर आ रही हैं.
अगर आप भी आलिया भट्ट की इस ड्रेस को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 271,419 रुपए है.
अपनी इस ड्रेस के साथ आलिया ने काफी लाइट मेकअप किया है और न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है.
एक्सेसरीज के तौर पर आलिया ने एक हाथ में गोल्डन और सिल्वर कलर का मल्टी लेयर ब्रेसलेट पहना हुआ है.