विदेशियों की भीड़ में सिल्वर कॉर्सेट पहन 'चांद' सी चमकी आलिया भट्ट, पेरिस फैशन वीक का डेब्यू रहा हिट

24 Sep 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की 'गंगूबाई' यानी आलिया भट्ट, इंटरनेशनल स्टार बनने की ओर धीरे धीरे कदम बढ़ा रही हैं.

Credit: GettyImages

मेट गाला से लेकर GUCCI की ब्रांड एंबेसडर बनने तक का सफर तय करने के बाद, आलिया ने पेरिस फैशन वीक में भी डेब्यू कर लिया है.

Credit: GettyImages

जी हां, आलिया ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज में डेब्यू किया.

Credit: Reuters

रैंप पर विदेशियों की भीड़ में जैसे ही देसी आलिया ने मेटल कॉर्सेट में एंट्री मारी, लोग देखते ही रह गए. यहां तक कि उनके स्टाइल के सामने बैलून ड्रेस में पहुंचीं ऐश्वर्या बच्चन का जलवा भी फीका पड़ गया.

Credit: AP

आलिया ने पेरिस फैशन वीक के लिए गाउन की बजाय डिजाइनर गौरव गुप्ता के ARUNODAYA कलेक्शन से सिल्वर मेटल कॉर्सेट को चुना, जो उन्हें भीड़ में भी चमकने का मौका दे रहा था.

Credit: AP

एक्ट्रेस ने इस मेटैलिक सिल्वर बस्टियर को काले रंग के ऑफ-शोल्डर जंप सूट के साथ पहना था. हालांकि, आलिया के लुक में सिर्फ और सिर्फ इस जंप सूट की फ्लेइर्ड पैंट नजर आ रही थी.

Credit: AP

आलिया ने अपने इस क्लासी येट ब्यूटीफुल आउटफिट को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने कानों में सिल्वर मैटेलिक रेक्टेंगुलर हूप्स और रिंग्स पहनी थी.

Credit: GettyImages

आलिया के लुक में जान डालने का काम उनके ग्लोई मेकअप ने किया. उन्होंने अपने लुक को पिंक लिपस्टिक, सॉफ्ट वेवी हेयर्स और सिल्वर आईशैडो के साथ कंप्लीट किया.

Credit: GettyImages

उनका यह अवतार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Credit:Ap

गजब की बात यह है कि आलिया के साथ रैंप पर दुनिया की टॉप मॉडल्स में शुमार केंडल जेनर भी नजर आईं, लेकिन आलिया की खूबसूती के आगे वह भी फीकी पड़ती दिखीं.

Credit:AP