बैकलेस स्विमसूट में आलिया का बोल्ड अवतार, समुद्र में खूब की मस्ती, PHOTOS

10 Jan 2025

By: Aajtak.in

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपनी मासूमियत से सबका दिल जीतने वाली आलिया भट्ट बेहद बोल्ड भी हैं. 

Credit: Instagram/@aliaabhatt

वह समय-समय पर फैंस को अपना मॉडर्न, बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखाती रहती हैं. 

Credit: Instagram/@aliaabhatt

हाल ही में वह अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा समेत पूरे परिवार के साथ  न्यू ईयर मनाने के लिए थाईलैंड गई थीं, जहां उनका बोल्ड लुक नजर आया. 

Credit: Instagram/@aliaabhatt

थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान आलिया ने समुद्र में खूब मस्ती की. उन्होंने अपना बीच फोटो डंप शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक स्विमसूट पहने दिखाई दीं.  

Credit: Instagram/@aliaabhatt

एक फोटो में आलिया समुद्र में खड़े होकर पोज देते दिख रही हैं. इसमें एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बैकलेस मोनोकिनी में दिखीं.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

यह मोनोकिनी लंदन के फेमस ब्रांड  'हुन्जा जी' की है, जिसकी डिप्ड नेकलाइन और बेकलेस डिजाइन आलिया को अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करने का मौका दे रही है.

Credit: Website/Hunza G

इस मोनोकिनी में कंट्रास्ट टच देने के लिए इसमें वाइट लाइनिंग दी गई है. इसका बॉडीकॉन सिल्हूट और हाई-लेग कट-आउट डिजाइन एक्ट्रेस के लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

अगर आपको आलिया की यह मोनोकिनी पसंद आई और आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको तकरीबन 18,496 रुपये खर्च करने होंगे.

Credit: Instagram/@aliaabhatt

आलिया ने अपने स्विमसूट लुक को गॉगल्स लगाकर और नो मेकअप लुक के साथ कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@aliaabhatt