रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
13 अप्रैल से इनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. रस्मों की शुरुआत गणेश पूजन से हुई.
इसके बाद आलिया के हाथों पर रणबीर के नाम की मेंहदी लगाई गई.
मेहंदी सेरेमनी में नीतू कपूर और रणबीर की बहन रिद्धिमा काफी एक्साइटेड दिखीं.
पहली बार नीतू कपूर ने खुद पैपराजी के सामने शादी की डेट कन्फर्म की. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
होने वाली बहू की सास और ननद ने दिल खोलकर तारीफ की.
VC:viralbhayaniनीतू और रिद्धिमा ने पैपराजी से शादी की डिटेल्स शेयर कीं और कैमरा के सामने पोज़ भी दिए.
PC:viralbhayaniनीतू ने आलिया को बेस्ट कहा तो वहीं रिद्धिमा ने उन्हें बहुत ही क्यूट स्वीट और डॉल जैसी बताया.
PC:viralbhayaniमल्टीकलर साड़ी में नीतू काफी खूबसूरत लग रही थीं वहीं सिल्वर सिक्विन साड़ी में रिद्धिमा ग्लैमरस लग रही थीं.