अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी के बाद पूरे परिवार के साथ पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स और छुट्टियां दोनों को एंजॉय कर रहे हैं.
पेरिस से मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा, उनके पति आनंद पीरामल और अनंत-राधिका की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
हाल ही में राधिका अपने पति अनंत और पूरे परिवार के साथ पेरिस में घूमती नजर आईं.
इस दौरान राधिका ने ऑरेंज कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी.
उनकी ड्रेस में चौकोर नेकलाइन, बस्ट पर बटन की डिजाइन, स्टाइलिश बैकलेस, फ्लेयर्ड बॉटम और मिनी हेमलाइन थी.
राधिका की इस ड्रेस में वर्साचे ब्रांड का ट्विल क्रॉप टॉप और प्लीटेड ट्विल मिनीस्कर्ट थी. यह टॉप ग्रीक पौराणिक कथाओं से प्रेरित है.
इस टॉप की कीमत एक वेबसाइट में 1,07,938 रुपये लिखी हुई है जबकि स्कर्ट की कीमत 1,150 यूरो है जो भारतीय रुपयों में करीब 1,04,087 है.
यानी कुल मिलाकर इस पूरी ड्रेस की कीमत 2 लाख 12 हजार रुपये के करीब है. हालांकि यह स्कर्ट फिलहाल वेबसाइट पर डिस्काउंट में 581 यूरो में मिल रही है यानी आपको यह करीब 52,455 में मिल सकती है.
इस ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट क्रॉसबॉडी स्लिंग बैग, छोटे ईयररिंग्स और सफेद जूते पहने थे. उन्होंने बालों में लो पोनीटेल की हुई थी, साथ ही इस दौरान राधिका बिना मेकअप में बेहद सुंदर लग रही थीं.