हाथ में हाथ पकड़े अनंत अंबानी संग पेरिस घूम रहीं राधिका, कैरी किया इतना महंगा बैग 

देश के अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. 

उन दोनों की 12 जुलाई को शादी हुई थी जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. 

अनंत और राधिका अपनी शादी के बाद पूरे परिवार के साथ पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स और छुट्टियां दोनों को एक-साथ एंजॉय कर रहे हैं.

पेरिस से अनंत-राधिका के साथ ही मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा, उनके पति आनंद पीरामल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

पेरिस से राधिका की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो ऑरेंज कलर की ड्रेस के साथ एक बेहद खूबसूरत बैग कैरी किए हुए हैं. 

उनकी ड्रेस में एक क्रॉप टॉप और स्कर्ट है, यह दोनों लग्जरी ब्रैंड वर्साचे के हैं जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, इस दौरान उन्होंने जो बैग कैरी किया है वो भी कोई सस्ता नहीं है. 

व्हाइट कलर और सिल्वर प्रिंट्स का ये खूबसूरत बैग फ्रांस के लग्जरी ब्रैंड गोयार्ड का है. 

गोयार्ड के बेल्वेडियर एमएम बैग की कीमत भी काफी ज्यादा है. 

ऑरेंज ड्रेस और व्हाइट बैग में राधिका काफी एलिगेंट लग रही हैं.