24 Dec 2024
By: Aajtak.in
NMACC आर्ट कैफे लॉन्च इवेंट में अंबानी लेडीज का मॉडर्न अवतार देखने को मिला.
Credit: Instagam/@YogenShah
नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी और श्लोका, राधिका तक स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स पहनकर माडर्न डे प्रिंसेस लगीं.
Credit: Instagam/@YogenShah
जहां अंबानी फैमिली की नई बहू राधिका का खूबसूरत स्टाइल चर्चा में है, वहीं बड़ी बहू श्लोका ने भी इवेंट में चार चांद लगाए.
Credit: Instagam/@nmacc.india
श्लोका ने इवेंट के लिए अलेक्जेंडर मैक्वीन की ब्राइट ऑरेंज कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस को चुना, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रही थी.
Credit: Instagam/@dmjatia
उनकी ड्रेस का रफल डिजाइन इसे स्टाइलिश और पार्टी परफेक्ट बना रहा था. यह ड्रेस श्लोका के कॉम्प्लेक्शन पर परफेक्ट लग रही थी.
Credit: Instagam/@dmjatia
ड्रेस में जहां ऊपर की तरफ कॉर्सेट डिजाइन था, वहीं नीचे इसमें फ्लेयर्स डाली गई थी.
Credit: Instagam/@dmjatia
श्लोका के इस मॉडर्न अवतार को और भी ज्यादा बोल्ड ड्रेस का बैकलेस डिजाइन और फॉलिंग ऑफ शोल्डर स्लीव्स बना रही थी.
Credit: Instagam/@dmjatia
श्लोका ने अपनी ड्रेस को वाइट हील सैंडल्स और मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagam/@dmjatia
उन्होंने गले में पतली सी चेन पहनी थी, जिसमें डायमंड पेंडेंट था. कानों में डायमंड ड्रॉप इयरिंग्स और अंगूठी पहनी थी. इसके साथ ही वह वॉच पहने दिखीं.
Credit: Instagam/@dmjatia
श्लोका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला रखा और मिनिमल मेकअप में नैचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट किया.
Credit: Instagam/@dmjatia