By: Aajtak.in
ओरी यानी ओरहान आवत्रमणि को अक्सर अंबानी फैमिली की पार्टीज में देखा जाता है.
ओरी ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता के दोस्त हैं. उन्हें कई बार इन सभी के साथ स्पॉट किया गया है.
11 जुलाई को ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्लोका मेहता और उनकी बहन दीया मेहता के साथ फोटो शेयर करते हुए श्लोका को बर्थडे विश किया. तीनों की ड्रेस एक जैसे ही प्रिंट की लग रही थी जिनकी कीमत लाखों है.
ओरी ने डोल्से & गब्बाना की माजोलिका समर कॉटन ब्लू-व्हाइट प्रिंट शर्ट पहनी थी. इस प्रिंटेड शर्ट की कीमत 75,000 रुपये है.
ओरी ने जो शॉर्ट्स पहना था, वह भी डोल्से & गब्बाना का बीचवियर स्विम बोर्ड शॉर्ट था. शॉर्ट्स की कीमत 50,000 रुपये है.
ओरी की ड्रेस माजोलिका प्रिंट वाली थी, जिसे इटली में बनाया गया था. 100 प्रतिशत कॉटन की ड्रेस ब्लू, ऑरेंज रेड, व्हाइट और येलो कलर था जो पहनने पर काफी अट्रैक्टिव दिखता है.
श्लोका मेहता ने ड्रेस पहनी थी, वह डोल्से और गब्बाना की व्हाइट माजोलिका रैप स्टाइल मिडी सिल्क ड्रेस थी.
वी-नेक, कवर्ड बैक वाली ये ड्रेस 100 प्रतिशत शिल्क से बनाई गई है. इस ड्रेस की कीमत करीब 1.65 लाख रुपये है.
श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता ने डोल्से और गब्बाना के वाइब्रेंट कलेक्शन से अपनी ड्रेस चुनी थी.
दीया ने स्ट्रैपी क्रॉप टॉप और मैचिंग साइड-स्लिट पेंसिल स्कर्ट पहनी थी. क्रॉप टॉप और स्कर्ट की कीमत करीब 1.80 लाख रुपये है.
दीया ने अपने लुक को लाइट मेकअप और क्लासी सनग्लासेस के साथ पूरा किया था.