09 Sep 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में बीते दिन (08 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा पधारे.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए अंबानी परिवार के सदस्यों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां तक पहुंचीं. सभी का फैशन और पारंपरिक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
वायरल हो रही सभी तस्वीरों के बीच कोकिला बेन अंबानी की दोनों बहुएं यानी नीता अंबानी और टीना अंबानी को लाल रंग की साड़ी में ट्विनिंग करते देखा गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
गणेश उत्सव के लिए रखी गई पूजा में नीता ने लाल रंग की बांधनी साड़ी पहनी थी. उनकी इस साड़ी पर चौड़ा गोल्डन बॉर्डर था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
चंदेरी फैबरिक के लाल रंग के ब्लाउज ने नीता के लुक में चार चांद लगाने का काम किया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
नीता ने इसके साथ सोने का हार, स्टड ईयरिंग्स और सोने के कड़े पहने थे. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों में गजरा, लाल लिपस्टिक और लाल बिंदी लगाई हुई थी.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
जहां नीता लाल बांधनी साड़ी में दिखीं, वहीं टीना को गोल्डन और लाल सिल्क साड़ी में स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
टीना की साड़ी पर भी गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर था और इस पर गोल्डन काम भी था. यह उनकी साड़ी को रॉयल लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
टीना ने अपने लुक को कई मोतियों के लेयर वाले हार, मोतियों वाले कड़े और ईयरिंग्स के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
टीना लाल लिपस्टिक और बड़ी लाल बिंदी में बहुत ही आकर्षक लगीं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s