सादे से अनारकली सूट को राधिका ने दिया ट्विस्ट, अंबानी फैमिली की नई बहू की सादगी लूट लेगी दिल

17 Oct 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने हाल ही में अपना बर्थडे मनाया. उनके इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए  उनके दोस्तों ने उन्हें एक से बढ़कर एक तरीके से विश किया. 

Credit: Instagram

एक ऐसा ही तरीका स्टार किड्स से लेकर अंबानी फैमिली के फेवरेट बन चुके ओरी ने भी खोजा और राधिका को बर्थडे की बधाई दी. 

Credit: Instagram/@orry

ओरी ने राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन का एक अदेखा वीडियो शेयर किया, जिसमें राधिका का सादगी भरा अंदाज नजर आ रहा है. 

Credit: Instagram/@orry

राधिका वीडियो में सेवा सदन के बच्चों के साथ केक काटती और जमकर डांस करती दिख रही हैं. इस खास दिन के लिए राधिका ने बेहद सादगी भरा लुक रखा.

Credit: Instagram/@orry

राधिका ने इन बच्चों के साथ मस्ती करने के लिए पेल ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना था.

Credit: Instagram/@orry

राधिका के अनारकली कुर्ते पर पिंक और ब्लू कलर के फूलों की कढ़ाई थी.

Credit: Instagram/@orry

फुल स्लीव्स वाले इस कुर्ते को स्टाइलिश ट्विस्ट देने का काम इसकी फ्रंट पर शर्ट की तरह लगे बटन और ट्रिम्स पर चांदी के धागों की कढ़ाई कर रही थी.

Credit: Instagram/@orry

राधिका के कुर्ते की स्लीव्स पर हुई चांदी के धागों की कढ़ाई उनके इस सिंपल लुक को भी शाही बनाने का काम कर रही थी.

Credit: Instagram/@orry

अंबानी परिवार की नई बहू ने इसे चूड़ीदार पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा और नो मेकअप लुक में नजर आईं.

Credit: Instagram/@orry

राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में डायमंड स्टड और हाथ में डायमंड रिंग पहनी थी. वीडियो में राधिका के साथ अनंत अंबानी भी दिख रहे हैं.

Credit: Instagram/@orry