राधिका ने बैकलेस वाइट टॉप पहन काटा केक, पत्नी की खूबसूरती को टुक टुक निहारते रहे अनंत

18 Oct 2024

By: Aajtak.in

हर त्योहार को भव्य तरीके से मनाने वाले अंबानी परिवार ने अपनी नई बहू राधिका मर्चेंट का बर्थडे भी धूम धाम से मनाया.

Credit: Instagram 

राधिका की बर्थडे पार्टी में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ और सभी ने एक से बढ़कर एक ड्रेसेज पहनी, लेकिन बर्थडे गर्ल लाइमलाइट लूट ले गईं.

Credit: Instagram/@orry

राधिका ने अपने बर्थडे पर अपने स्टाइल और फैशन से सभी अंबानी लेडीज को पीछे छोड़ दिया. वह इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनके पति अनंत उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे थे. 

Credit: Instagram/@orry

राधिका ने अपने बर्थडे पर अपने स्टाइल और फैशन से सभी अंबानी लेडीज को पीछे छोड़ दिया. 

Credit: Instagram/@orry

अपने बर्थडे बैश के लिए राधिका ने रेड और वाइट कलर का आउटफिट चुना, जिसमें वह किसी मॉडर्न प्रिंसेस की तरह लग रही थीं.

Credit: Instagram/@orry

राधिका के आउटफिट का कलर कॉम्बिनेशन जितना वाइब्रेंट था उतना ही आउटफिट का डिजाइन था. उनके आउटफिट में हॉल्टर नेकलाइन वाले वाइट सिल्क टॉप और रेड कलर की स्कर्ट थी.

Credit: Instagram/@orry

अंबानी फैमिली की नई बहू का टॉप बैकलेस था, जिसे नॉट बांधकर पहना गया था. वहीं उनकी लॉन्ग स्कर्ट इस टॉप के साथ परफेक्ट लग रही थी.

Credit: Instagram/@orry

अपने इस रेड एंड वाइट लुक को राधिका ने डायमंड और रूबी की जूलरी के साथ रॉयल बनाया. उन्होंने कानों में ड्रॉप इयरिंग्स, हाथों में ब्रेसलेट और अपनी एंगेजमेंट रिंग पहनी.

Credit: Instagram/@orry

राधिका मेकअप उनके लुक में जान डालने का काम कर रहा था. बालों की बात करें तो उन्होंने मिडिल पार्टीशन करके स्लीक हाई पोनीटेल बनाई थी.

Credit: Instagram/@orry

राधिका का केक कट करते हुए एक वीडियो वायरल है, जिसमें उनके साथ पूरी अंबानी और मर्चेंट फैमिली नजर आ रही है.

Credit: Instagram/@orry

अनंत जेब में हाथ डालकर राधिका को केक कट करते देख उन्हें प्यार से टुक-टुक निहार रहे हैं.

Credit: Instagram/@orry