गले में मंगलसूत्र, को-ऑर्ड सेट..., शादी के बाद मॉडर्न लुक में दिखीं अंबानी परिवार की छोटी बहू

24 Sep 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहूरानी ज्यादातर मशहूर फैशन डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट्स पहने दिखाई देती हैं.

Credit: Instagram

लेकिन हाल ही में राधिका मर्चेंट को कैजुअल लुक में जलवा बिखेरते देखा गया.  

Credit: Instagram

हाल ही में अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका एक आर्ट गैलेरी में स्पॉट हुईं, जहां उन्हें वाइट को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया. 

Credit: Instagram

राधिका के को-ऑर्ड सेट में स्लीवलेस क्रॉप टॉप है, जिसमें आगे की तरफ नॉट डिजाइन है. डीप बैक कट इस टॉप को ग्लैम टच देने का काम कर रहा था.

Credit: Instagram

राधिका ने इस हाईवेस्ट फ्लेयर्ड वाइट पैंट के साथ पेयर किया. इसे पैंट के साथ एक बो स्टाइल मैचिंग बैल्ट अटैच थी. 

Credit: Instagram

राधिका का यह मॉर्डन येट सिंपल अवतार सभी को पसंद आ रहा है.  

Credit: Instagram

कई यूजर्स ने कॉमेंट में तारीफ की कि राधिका ने मॉडर्न आउटफिट के साथ ही मंगलसूत्र भी कैरी किया है.

Credit: Instagram

राधिका ने अपने लुक को हीरे की खूबसूरत बालियों, कंगन, अंगूठी और एक सिंगल-स्ट्रैंड वाले हीरे का मंगलसूत्र पहनकर पूरा किया.

Credit: Instagram

राधिका ने अपने बालों की पोनी बनाई थी, जो उनके इस लुक को कॉमप्लीमेंट कर रही थी.

Credit: Instagram