अंबानी परिवार के छोटे शहजादे अनंत अंबानी और राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
कल दोनों की शाही शादी हुई जिसकी गवाह देश और विदेश की कई हस्तियां बनीं.
इस शाही शादी में दूल्हा और दुल्हन किसी राजकुमार और राजकुमारी से कम नहीं लग रहे थे.
इस शादी से सामने आई कुछ वीडियो और तस्वीरों में राधिका अपनी बारात में डांस करती नजर आईं.
वीडियो में पहले ससुर मुकेश अंबानी राधिका का हाथ पकड़कर उनके साथ चलते दिखे.
इसके बाद राधिका बारात में अनंत के साथ डांस करती दिखीं. इस दौरान नीता, मुकेश अंबानी, श्लोका और अनंत भी उनके साथ डांस कर रहे थे.
इस दौरान राधिका बिलकुल सिंपल लुक में थीं. उन्होंने गुलाबा लहंगा चोली पहना था. मैजेंटा पिंक इस लहंगे के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क था.
उन्होंने गले में डायमंड और एमरेल्ड चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे. हाथ में उन्होंने कंगन पहने हुए थे.
उन्होंने अपने बालों में बन बनाया हुआ था और बिलकुल सिंपल मेकअप किया था. सामने आए वीडियो में राधिका जमकर अपनी बारात में डांस करती नजर आईं.