अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका ने सहेली की शादी में पहनी पुरानी ड्रेस, देखें PHOTOS

मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट अपनी सुंदरता और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. राधिका अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस और सादगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं.

अरबों की मालकिन और देश के सबसे अमीर घराने की होने वाली बहू राधिका ने हाल ही में अपनी सहेली की शादी अटेंड की जिसमें वो पुरानी ड्रेस पहनी नजर आईं.

सामने आई तस्वीरों में राधिका ब्लैक कलर के टॉप और मल्टीकलर लहंगे में वेडिंग फंक्शन में डांस करती दिख रही हैं.

सहेली की शादी का वीडियो

ये खूबसूरत लहंगा फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन से है.

सहेली की शादी का वीडियो

इससे पहले ये लहंगा राधिका ने प्रियंका चोपड़ा और निक जॉनस के वेडिंग फंक्शन में पहना था.

प्रियंका की शादी का वीडियो

सहेली की शादी में राधिका ने अपने लुक को काफी ग्रेसफुल रखा था. 

उन्होंने बालों को खोला हुआ था और मिनिमल ज्वैलरी कैरी की थी.

वहीं, इस वेडिंग फंक्शन की कुछ और तस्वीरों में भी राधिका बहुत प्यारी लग रही हैं. ब्राइडमेड बनी राधिका ने क्रीम कलर की साड़ी और खूबसूरत सेट पहना हुआ है.

उन्होंने गले में मैचिंग सेट और हाथों में कंगन पहने हुए हैं. वहीं बालों को साइड पार्टेड लुक देकर बांधा हुआ है.