21 Nov 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की शहजादी ईशा अंबानी के फैशन की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.
Credit: Instagram
वह शादी से लेकर पार्टी तक में अपने लुक से छा जाती हैं. इतना ही नहीं वह नो मेकअप लुक में भी बहुत स्टाइलिश लगती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में उन्हें एक बार फिर उन्हें सिंपल, स्टाइलिश और नो मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत लगीं.
Credit: Instagram
ईशा, बॉडीगार्ड्स की घेराबंदी में महाराष्ट्र इलेक्शन 2024 में वोट डालने स्टाइल से पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने सिंपल कपड़े पहने थे.
Credit: PTI
ईशा को ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट पहने देखा गया, जिसका लूज फिट उन्हें कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी दे रहा था.
Credit: PTI
उनकी शर्ट पर बटन्स के साथ-साथ रिबन भी बंधे हुए थे, जो उनकी शर्ट को अलग टच दे रहे थे.
Credit: PTI
ईशा ने इस शर्ट को लूज फिट वाइट पैंट और फ्लैट स्लीपर्स के साथ पेयर किया.
Credit: Yogen Shah
खास बात यह है कि ईशा ने इस लुक को पूरी तरह सिंपल रखा और कोई भी जूलरी कैरी नहीं की.
Credit: PTI
ईशा के इस सिंपल लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सभी उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
Credit: Yogen Shah