11 SEP 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार ने 08 सितंबर को 'एंटीलिया चा राजा' को ढोल-ताशों के साथ विदाई दी.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
गणपति की विदाई के दौरान नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट तक के फैशन की चर्चा हो रही है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
इस दौरान राधिका के साथ बग्गी पर कई बॉलीवुड सेलेब्स और उनके दोस्त ओरी भी नजर आए.
Credit: Instagram
जिस एक बात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वह यह कि अंबानी परिवार की नई बहू की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट ने Orry के साथ ट्विंनिंग की.
Credit: Instagram
Orry और अंजलि मर्चेंट पीले कपड़े कपड़े पहनकर बग्गी से फूल बरसाते दिखे.
Credit: Instagram
जहां अंजलि लंबे पीले कुर्ते और वाइट सलवार में खूबसूरत लगीं, वहीं ओरी को पीले कुर्ते-वाइट पायजामे और माथे पर भगवा कपड़ा बांधे स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अंजलि ने अपने बालों को खुला रखा था. वह नो मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं.
Credit: Instagram
वायरल हो रही वीडियो और फोटोज में ओरी और अंजलि की बॉन्डिंग भी सबका ध्यान खींच रही है.
Credit: Instagram
दोनों गणपति विसर्जन के दौरान भक्ति के रंग में नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram