बेटे-बहू की स्पीच सुन भावुक हुए मुकेश अंबानी, दुल्हन की मां के भी निकले आंसू

राधिका और अनंत के रिसेप्शन का आज दूसरा और आखिरी दिन था जो मीडिया और पैपाराजी को डेडिकेटड था.

अनंत और राधिका ने अपने रिसेप्शन पर उनकी शादी कवर करने के लिए पैपाराजी और मीडिया वालों को हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा. 

सामने आए एक वीडियो में दुल्हा-दुल्हन एक-साथ स्टेज पर खड़े दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों का लुक बेहद यूनीक और सुंदर है.

सबसे पहले स्टेज पर अनंत ने कहा, 'मीडिया के भाई-बंधु यहां मौजूद हैं. मैं उनका शुक्रिया करना चाहता हूं. आप लोग हमारे परिवार का हिस्सा हूं. आप लोग हमें आशीर्वाद दें.'

इसके बाद राधिका ने कहा, 'आप हमारे लिए सबसे अहम हैं, आपकी वजह से हमनें अपनी शादी को एंज्वॉय किया है. बिना आप लोगों के यह संभव नहीं था. आप सभी का मैं दिल से धन्यवाद करती हूं.'

मुकेश अंबानी के अलावा नीता अंबानी और राधिका की मां शैला मर्चेंट भी इस दौरान काफी भावुक नजर आईं.

राधिका ने अपने रिसेप्शन के दूसरे और आखिरी दिन लाइट गोल्ड और लैवेंडर कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था जिस पर हैवी वर्क था.

उन्होंने इसे डायमंड के मल्टी लेयर नेकलेस. कंगन और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ टीमअप किया था.

वहीं, उनके पति अनंत ने मल्टीकलर शेरवानी पहनी हुई थी जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे.