6 Sep 2024
Credit:Yogen Shah
अंबानी परिवार गुरुवार को 'राजाधिराज: लव, लिव, लीला' के ग्रैंड फिनाले के लिए NMACC पहुंचा.
Credit:Yogen Shah
इवेंट में मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और अनंत अंबानी भी पहुंचे.
Credit:Yogen Shah
अनंत अंबानी शादी के बाद पेरिस गए थे और उसके बाद अब इवेंट में नजर आए हैं. कोकिलाबेन अंबानी, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और आकाश अंबानी भी इवेंट में रहे.
Credit:Yogen Shah
अनंत अंबानी के साथ राधिका भी इवेंट में पहुंची थीं. उन्होंने क्रीम कलर के सूट के साथ पतला सा मंगलसूत्र पहना था. बालों को खुला रखा था और कान में ईयररिंग्स पहने थे.
Credit:Yogen Shah
अनंत ने इस इवेंट के लिए कढ़ाई वाली डेकोरेट नीले रंग की जैकेट कुर्ते के साथ पहनी थी.
Credit:Yogen Shah
वनतारा के प्रतीक हाथी के ब्रोच पहनने की बजाय इस बार अनंत ने आध्यात्मिक डिजाइन में श्रीनाथ जी की प्रतिमा की डिजाइन वाला ब्रॉच चुना था.
Credit:Yogen Shah
कुर्ते के साथ अनंत ने नेवी ब्लू कलर का पैंट और ब्लैक रंग के शूज कैरी किए थे.
Credit:Yogen Shah
मुकेश अंबानी की बात करें तो वह हाफ स्लीव्स व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए.
Credit:Yogen Shah
नीता अंबानी का फैशन गेम हमेशा बेहतरीन रहता है और उनका ड्रेसअप सभी को काफी अट्रैक्ट भी करता है. नीता अंबानी ने लाल रंग की सिल्क पटोला साड़ी पहनी थी. सिल्क लाल साड़ी की बॉर्डर पर कई कलर्स की बारीक डिटेलिंग की गई थी.
Credit:Yogen Shah
नीता अंबानी ने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना था. ब्लाउज का ग्राफिक वर्क अलग ही खूबसूरती दे रहा था. नीता अंबानी के ब्लाउज के पीछे राधा कृष्ण वाली ग्राफिक डिजाइन बनी थी जो सभी को काफी पसंद आई.
Credit:Yogen Shah
नीता अंबानी इस लुक को गोल्ड और कई रत्नों से जड़े लंबे हार, स्टड इयररिंग्स, चूड़ियों और अंगूठियों के साथ पेयर किया था. उन्होंने बालों में बन बनाया था और व्हाइट पर्पल फ्लॉवर्स से उसे डेकोरेट किया था.
Credit:Yogen Shah