नए स्टाइल में दिखीं अंबानी फैमिली की लेडीज, ईशा ने अपनी लाडली संग की ट्यूनिंग

अंबानी परिवार की महिलाएं अपनी एलिगेंट फैशन च्वॉइसेस के लिए जानी जाती हैं. 

शादी समारोह से लेकर पार्टीज और सोशल इवेंट्स में वो हमेशा ही सबसे बेहतरीन आउटफिट्स में नजर आती हैं. 

हाल ही में अंबानी परिवार की सभी लेडीज मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) आर्ट्स कैफे के लॉन्च में शामिल हुईं. 

इस दौरान सभी लेडीज एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में पहुंचीं थीं. 

नीता अंबानी ने इस दौरान क्रीम कलर का टॉप और ब्लैक पैंट्स पहनी हुई थीं. उन्होंने बालों को लाइट कर्ल्स के साथ खुला छोड़ा था. 

वहीं, ईशा अंबानी ने इस दौरान बोट नेक वाली गुलाबी सीक्विन मिनी ड्रेस पहनी थी. 

उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और सैटिन हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. इस दौरान ईशा न्यू हेयरकट में नजर आईं. 

एक और तस्वीर में ईशा और उनकी बेटी आदिया एक-जैसे आउफिट्स में नजर आईं. इस दौरान आदिया ने भी अपनी मां जैसी सीक्विन वाली ड्रेस पहनी हुई थी.

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका ने इस दौरान ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी. पीच कलर की इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में सिंपल नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे. 

वहीं, पार्टी की लाइमलाइट रहीं छोटी बहू राधिका इस दौरान न्यू हेयरस्टाइल में नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को फ्रेंच बैंग्स कट दिया हुआ था जो उनके ऊपर खूब जच रहा था.

राधिका ने इवेंट के लिए फ्लोरल पैटर्न वाली ब्लैक कलर की डियॉर ब्रैंड की ड्रेस पहनी थी जिसमें एंकल तक की ए-लाइन स्कर्ट और कंधों पर कट-आउट स्लीव्स थीं. इस लुक में वो बिलकुल बॉर्बी डॉल की तरह दिख रही थीं.