Credit: Social Media
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न का कल आखिरी दिन था. कल दोनों का दूसरा और आखिरी रिसेप्शन था.
इस रिसेप्शन में अंबानी परिवार ने मीडिया और पैपाराजी का अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने और उसे कवर करने के लिए शुक्रिया अदा किया.
हमेशा की तरह इस जश्न में भी अंबानी परिवार की सभी महिलाएं बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. लेकिन इस दौरान नीता, उनकी बेटी ईशा और बहू श्लोका ने काफी मिलते-जुलते रंग और डिजाइन के कपड़े पहने थे.
नीता ने गोल्डन लहंगा पहना था जिसके ऊपर सिल्वर और गोल्डन सीक्विन वर्क था. इसके साथ उन्होंने भारी सीक्विन वाला बेहद खूबसूरत ब्लाउज पहना था.
उन्होंने हीरों का सीता हार, ईयररिंग्स और चूड़ियां पहनी थीं, जो उनके लुक को और निखार रही थीं. उन्होंने बालों में चोटी बनाई थी और गजरा भी लगाया था.
वहीं, परिवार की नई बहू राधिका ने अपने रिसेप्शन में लैवेंडर कलर का लहंगा पहना था जिस पर बेहद सुंदर एम्ब्रॉयडरी थी.
उन्होंने डायमंड नेकपीस, कंगन और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और बालों में गजरे के बाद राधिका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
ईशा ने इस जश्न में अपनी मां से मेल खाता खूबसूरत गोल्डन-बीज लहंगा पहना था जिस पर हाथ से फूल-पत्तियों की पेंटिंग की गई थी.
उनके दुपट्टे पर हैवी वर्क था. गले में पतले नेकलेस और ईयररिंग्स में ईशा बेहद प्यारी लग रही थीं.
श्लोका अंबानी ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पीले रंग की सुंदर साड़ी पहनी थी. डायमंड के नेकलेस और ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. हालांकि उनका लुक नीता और ईशा से सिंपल था और उन्होंने बहुत भारी की जगह आरामदायक कपड़े चुने थे.