मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अरबपति बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को हुई थी.
इस शादी को खत्म हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी भी इसकी चर्चा हो रही है.
ये शादी दुनिया में अब तक हुई सबसे महंगी शादियों में शुमार हो गई है जिसमें अंबानी परिवार की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने जिनकी कीमत लाखों में थी.
लेकिन वहीं, दुल्हन राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट ने शादी के एक फंक्शन में पुराना लहंगा पहना था.
जी हां, अंजलि ने राधिका की रिसेप्शन पार्टी में अपनी शादी का लहंगा पहना था.
अंजलि का ये लहंगा व्हाइट कलर का है जिस पर बेहद खूबसूरत सीक्विन वाला काम है और ब्लाउज के बॉर्डर पर क्रिस्टल वाली लटकन थी.
उन्होंने लहंगे के साथ डायमंड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका पहना था जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.
वहीं, अपनी शादी पर उन्होंने ड्रेस के साथ अपना पुश्तैनी जड़ाऊ नेकलेस, झुमके, मांग टीका, हाथफूल, सफेद चूड़ा और हीरे-पन्ने का हार पहना था.
अपनी शादी के लुक की तरह ही रिसेप्शन वाले लुक में भी अंजलि बेहद स्टनिंग लग रही थीं.