अंबानी की गणेश पूजा में सुंदर साड़ी में दिखीं नई बहु राधिका, लुक से नहीं हटेगी नजर

PC: Yogen shah 

देश के सबसे बिजनसमैन में शामिल मुकेश अंबानी के घर गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.

इस मौके पर तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने अंबानी परिवार के घर एंटीलिया पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए.

बप्पा की पूजा में पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ और इस दौरान परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट ने अपने ट्रैडिशनल लुक से हर किसी का दिल जीत लिया.

राधिका इस पूजा में अपनी सास नीता अंबानी और पति अनंत अंबानी के साथ नजर आईं.

नीता ने इस दौरान बेहद सुंदर साड़ी पहनी थी तो वहीं, राधिका ने भी सास से ट्यूनिंग करते हुए साड़ी पहनी थी.

राधिका इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने गले में मंगलसूत्र और डायमंड सेट भी पहना था. 

हाथों में डायमंड के कंगन और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.

गोल्डन बॉर्डर वाली इस मल्टीप्रिंट साड़ी में राधिका बिलकुल नई बहू लग रही थीं. राधिका ने बालों में जूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था.

वहीं, एक और तस्वीर में राधिका लाल सुर्ख लाल रंग का शरारा पहने बप्पा के दर्शत करती नजर आईं.

उनकी ड्रेस में टॉप और शरारा में हैवी गोल्डन वर्क था जबकि दुपट्टे में बूटे बने हुए थे. इस लुक में भी राधिका बेहद सुंदर दिख रही थीं.