गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के बाद एक बार शानदार समारोह का आयोजन किया गया.
अंबानी फैमिली ने जामगर के रिलायंस कर्मचारियों के लिए एक शानदार डिनर का आयोजन किया था जिसमें पूरी अंबानी फैमिली भी शामिल हुई.
इस फंक्शन से सामने आई तस्वीरों में पूरा अंबानी परिवार एक से बढ़कर लुक में दिखाई दिया.
अंबानी की परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट को अंबानी परिवार के साथ पोज देते हुए देखा गया और इस दौरान उन्होंने गुजराती घाघरा-चोली पहना हुआ था.
गोटा पट्टी से सजे राधिका के इस लहंगे में गोल्डन हैवी एंबेलिश्ड वर्क था.
उन्होंने इस पिंक खूबसूरत लहंगे को स्टोन और सीक्विन से जड़ी नारंगी रंग की चोली के साथ पहना था और साथ ही गोटापट्टी वाला दुपट्टा कैरी किया था.
राधिका ने गले में जड़ाऊ चोकर सेट पहना था. उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
छोटी सी बिंदी और मेसी बन में राधिका का लुक खूब निखर कर आ रहा था.
राधिका ने सॉफ्ट लुक का मेकअप किया था. चीक्स पर हाइलाइटर, स्मोकी आई और ग्लॉसी लिप्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.