भारतीय धनकुबेर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की तीन दिन की प्री वेडिंग पार्टी कल खत्म हो गई जिसकी चर्चा देश से लेकर विदेश में भी हुई.
इस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी सेलिब्रिटीज, खेल जगत की हस्तियां, देश के बड़े-बड़े बिजनसमैन और विदेशी हस्तियां भी शामिल हुईं.
इंटरनेशनल सिंगर रिहाना, बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग, डोनॉल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप जैसी कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां इस पार्टी का हिस्सा बनीं.
तीन दिनों तक चली पार्टी में विदेश मेहमान पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे नजर आए.
माइक्रोसॉफ्ट के CEo और एक समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स और उनकी गर्लफ्रेंड पॉला हर्ड भारतीय कपड़ों में नजर आए.
मार्क जकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान भी इस दौरान इंडियन अटायर में नजर आईं. मार्क जकरबर्ग कुर्ता पजामा और कोटी पहने दिखे. वहीं, प्रिसिला चान पेस्टल-ग्रीन क्रॉप टॉप और लहंगा सेट पहना था. वो इस दौरान गले में हार और चूढ़ियां भी पहने दिखीं.
इस प्री वेडिंग के पार्टी से इवांका ट्रंप के कई लुक वायरल हुए जिसमें वो किसी में लहंगा तो कहीं साड़ी पहने नजर आईं. इस लुक में उन्होंने व्हाइट लहंगे के साथ एमरैल्ड की ज्वैलरी पहनी थी.
वहीं, एक और लुक में इवांका ने सिल्वर-गोल्डन साड़ी पहनी थी. उनके पति जैश कुशनर ने भी ब्लैक कलर का इंडियन स्टाइल सूट पहना था. कानों में डायमंड ईयररिंग्स पहने इवांका काफी सुंदर लग रही थीं.
वहीं, एक और लुक में वो पीले रंग का लहंगा पहने नजर आईं. वो गले में हैवी चोकर और कानों में ईयररिंग पहने हुए थीं.
इवांका के साथ ही उनकी बेटी भी पूरी तरह भारतीय लुक में दिखी. इवांका की बेटी ने भी यलो कलर का लहंगा पहना हुआ था.
मां-बेटी ने इस प्री वेडिंग पार्टी को खूब एंज्वॉय भी किया.