अंबानी की पार्टी में कियारा ने साड़ी में लूटी महफिल, ग्लॉसी लुक ने लगा दिए चार चांद

भारतीय धनकुबेर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की तीन दिन की प्री वेडिंग पार्टी कल खत्म हो गई जिसकी चर्चा देश से लेकर विदेश में भी हुई.

इस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी सेलिब्रिटीज, खेल जगत की हस्तियां, देश के बड़े-बड़े बिजनसमैन और विदेशी हस्तियां भी शामिल हुईं.

इंटरनेशनल सिंगर रिहाना, बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग, डोनॉल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप जैसी कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां इस पार्टी का हिस्सा बनीं.

इस पार्टी के तीसरे दिन बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शिरकत की.

इस दौरान कियारा ने पार्टी की थीम के मुताबिक पूरी तरह भारतीय परिधान में नजर आईं.

कियारा ने इस दौरान पेस्टल रंग की साड़ी के साथ सीक्विन्ड ब्लाउज पहना था और सिद्धार्थ ने पायजामा के साथ सफेद रंग का कढ़ाई वाला कुर्ता पहना था.

कियारा ने साड़ी को कॉम्पिलिमेंट करते हुए तीन लेयर वाला नेकलेस पहना था और कान में मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे.

कियारा ने बालों को खुला छोड़ा हुआ था और साथ में एक पोटली बैग भी कैरी किया हुआ था.

उन्होंने न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर और चीक पर ब्लश लगाया हुआ था. कियारा का मेकअप काफी ग्लॉसी और शाइनी जो उनकी खूबसूरत को और इन्हैंस कर रहा था.