मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी का कल तीसरा दिन था.
गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक चली इस पार्टी में देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी-बड़ी शख्सियतों ने शिरकत की.
इस प्री वेडिंग पार्टी में बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग, पॉप स्टार रिहाना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत लगभग सभी बॉलीवुड सितारे शामिल हुए.
इवेंट के आखिरी दिन नीता अंबानी पूरी तरह भारतीय संस्कृति और रंग में रंगी दिखीं. उन्होंने इस इवेंट में लाल-गोल्डन साड़ी में एक बेहद सुंदर कल्चरल परफॉर्मेंस दी.
ईश्वर का आह्वान करते हुए नीता अंबानी ने शक्ति और ताकत की अवतार मां अंबे को समर्पित एक स्तुति पेश की.
इस दौरान उन्होंने गले में हैवी गोल्डन ज्वैलरी और कानों में गोल्डन ईयररिंग्स और माथे पर मांग टीका लगाया हुआ था.
उन्होंने बालों में एक गोल्डन पट्टी और गजरा भी लगाया हुआ था.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी का कल तीसरा दिन था.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी का कल तीसरा दिन था.