बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन में मां नीता अंबानी ने पहनी ये खास ड्रेस, लगीं बेहद सुंदर

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहा है.

इस वेडिंग फंक्शन में देश और विदेश के कई सेलिब्रिटीज जामनगर पहुंचे हैं.

अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश के पहले दिन नीता अंबानी ने एक बेहद खूबसूरत और एलिगेंट गाउन पहना था.

मरून कलर के इस सैटिन गाउन के साथ एक मैचिंग केप भी था.

इस मरून ड्रेस में नीता अंबानी काफी एलिगेंट लग रही थीं.

उन्होंने बालों को बांधा हुआ था और काफी सिंपल मेकअप किया हुआ था.

उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे.

नीता ने हाथ में ग्रीन कलर का ब्रेसलेट भी पहना था.

उन्होंने ड्रेस के मैचिंग की ही फुटवियर भी पहनी थी. उनका ओवरऑल लुक  हर किसी को पसंद आ रहा है.