By: Aajtak.in

'गदर' की सकीना का रिवीलिंग ड्रेस में बोल्ड अवतार...लगाया इतना महंगा सनग्लास

'गदर' मूवी सभी ने देखी ही होगी. इस मूवी के कैरेक्टर और डायलॉग भी काफी फेमस हुए थे.

(Credit: Instagram)

मूवी में अशरफ अली की बेटी और तारा सिंह की वाइफ का किरदार फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने निभाया था. 

(Credit: Instagram)

अमीषा पटेल आने वाले समय में 'गदर 2' मूवी में भी नजर आएंगी.

(Credit: Instagram)

46 साल की अमीषा पटेल इतनी फिट हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

(Credit: Instagram)

अमीषा ने अपने टोंड और परफेक्ट फिगर को बखूबी मेंटेन कर रखा है.

(Credit: Instagram)

हाल ही में अमीषा ने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं.

(Credit: Instagram)

अमीषा ने इन फोटोज में डीप-नेक आउटफिट्स पहने हैं जिसे देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.

(Credit: Instagram)

अमीषा पटेल ने इन फोटोज में ब्लू बेस कलर वाली बिकिनी पहनी हुई है.

(Credit: Instagram)

बिकिनी के ऊपर उन्होंने ब्लैक स्पैगिटी पहनी है जिसमें से उनकी बिकनी भी हाइलाइट हो रही है.

(Credit: Instagram)

अमीषा ने बालों को खुला रखा है और हैवी मेकअप के साथ डार्क पिंक लिपस्टिक लगाई है.

(Credit: Instagram)

इसके साथ ही अमीषा ने बहुत प्यारा सा ब्लैक सनग्लास लगाया है.

(Credit: Instagram)

देखने से पता चलता है कि यह सनग्लास लग्जरी ब्रांड DIOR का है.

(Credit: Instagram)

CHRISTIAN DIOR का यह Dior Pacific S1U square-frame acetate sunglasses बहुत महंगा है.

(Credit: Instagram)

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस सनग्लास की कीमत $674.43 यानी करीब 55,608 रुपये के आसपास है. इस कीमत में आप 500 रूपये वाले 111 और 1000 रुपये वाले 55 चश्मे खरीद सकते हैं.

(Credit: Instagram)