'गदर' मूवी सभी ने देखी ही होगी. इस मूवी के कैरेक्टर और डायलॉग भी काफी फेमस हुए थे.
मूवी में अशरफ अली की बेटी और तारा सिंह की वाइफ का किरदार फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने निभाया था.
अमीषा पटेल आने वाले समय में 'गदर 2' मूवी में भी नजर आएंगी.
46 साल की अमीषा पटेल इतनी फिट हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.
(Credit: Instagram)अमीषा ने अपने टोंड और परफेक्ट फिगर को बखूबी मेंटेन कर रखा है.
हाल ही में अमीषा ने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं.
अमीषा ने इन फोटोज में डीप-नेक आउटफिट्स पहने हैं जिसे देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
अमीषा पटेल ने इन फोटोज में ब्लू बेस कलर वाली बिकिनी पहनी हुई है.
बिकिनी के ऊपर उन्होंने ब्लैक स्पैगिटी पहनी है जिसमें से उनकी बिकनी भी हाइलाइट हो रही है.
अमीषा ने बालों को खुला रखा है और हैवी मेकअप के साथ डार्क पिंक लिपस्टिक लगाई है.
इसके साथ ही अमीषा ने बहुत प्यारा सा ब्लैक सनग्लास लगाया है.
देखने से पता चलता है कि यह सनग्लास लग्जरी ब्रांड DIOR का है.
CHRISTIAN DIOR का यह Dior Pacific S1U square-frame acetate sunglasses बहुत महंगा है.
ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस सनग्लास की कीमत $674.43 यानी करीब 55,608 रुपये के आसपास है. इस कीमत में आप 500 रूपये वाले 111 और 1000 रुपये वाले 55 चश्मे खरीद सकते हैं.