शादी में गॉर्जियस लुक के लिए क्या किया? अब आमिर की बेटी ने खोला राज

Credit: Social Media/khan.ira

आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधी.

शादी के बाद आयरा और नूपुर ने रिसेप्शन भी दिया. इसमें बॉलीवुड की तमाम छोटी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

 आयरा खान की शादी का लुक काफी गॉर्जियस था. इसकी तैयारी से जुड़ी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

हालांकि, कुछ ही घंटे में उन्होंने तस्वीरों को डिलीट कर दिया.

शादी के पहले के तस्वीरों में आयरा के आंखों के नीचे जिद्दी काले घेरे नजर आते थे.

इस जिद्दी डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आयरा ने DIY आई मास्क का सहारा लिया.

शादी पर गॉर्जियस दिखने के लिए आयरा ने अपने बालों पर भी खास ध्यान दिया. इसके लिए आयरा ने अपने बालों को हाइलाइट भी कराया था. 

बता दें कि आयरा अपनी शादी के दौरान व्हाइट वेडिंग लुक और मिनिमल मेकअप में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

उन्होंने सफेद गाउन पहना हुआ था. फ्लोरल टियारा ने उनके स्टाइल में चार चांद लगा दिया.

आयरा ने अपने लिप्स को म्यूट ब्राउन रखा हुआ था, आई शैडो न्यूट्रल था और पलकों को व्हीपसी लुक दे रखा था.

इसके अलावा अपने बालों को साइड-पार्टेड बन में बांधा हुआ था.

आयरा लाल कलर के लहंगे में अपनी रिसेप्शन में भी कहर बरपा रही थीं.

हैवी रेड लहंगे के साथ आइरा ने स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया और अपने लुक को उन्होंने सटल मेकअप के साथ पूरा किया था.