'तारक मेहता...' के चंपक चाचा की रियल वाइफ, जो हैं बेहद खूबसूरत 18 June 2022 (Image credit: Instagram/amitbhatt) (Image credit: Instagram/amitbhatt)

'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' सीरियल 2008 में शुरू हुआ था. यह शो आज के समय का सबसे फेमस फैमिली कॉमेडी शो है.

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

इस शो की गड़ा फैमिली सबसे फेमस है. सीरियल में जेठालाल के पिता चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा की एक्टिंग काफी फेमस है.

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

शो के चंपक चाचा अपनी एक्टिंग-कॉमेडी के लिए काफी फेमस हैं. उनका असली नाम अमित भट्ट है और वे मात्र 49 साल के हैं.

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

अमित भट्ट की वाइफ का नाम क्रुति भट्ट है. अमित उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

क्रुति भट्ट की फोटोज देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं. 

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

क्रुति खूबसूरती और स्टाइलिश में एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वे कभी एथनिक तो कभी वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं. 

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

क्रुति की फोटोज पर कई फैंस कॉमेंट भी करते हैं कि क्रुति खूबसूरती में बबीता जी को टक्कर देती हैं.

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

क्रुति भट्ट काफी खूबसूरत हैं और वे किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं.

(Image credit: Instagram/amitbhatt)

क्रुति और अमित के 2 बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम देव और छोटे बेटे का नाम दीप है.

(Image credit: Instagram/amitbhatt)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More