अनंत-राधिका की शादी में बेहद भारी चोकर पहन पहुंचीं अमिताभ बच्चन की लाडली, हुईं ट्रोल

18 July 2024

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे बॉलीवुड सितारों के लुक्स की जमकर तारीफ हो रही है. 

Credit: Instagram

सभी ने अपने आउटफिट्स और लुक्स को शानदार बनाने के लिए खूब पैसे खर्च किए हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अपने लुक के कारण सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. 

Credit: Instagram

श्वेता, अनंत और राधिका की शादी में गोल्डन कलर का लहंगा पहने पहुंची थीं. उनके इस लहंगे पर गोल्डन-ग्रीन और पिंक जरी का बॉर्डर था. 

Credit: Instagram

अमिताभ की लाडली ने अपने लहंगे को मैचिंग दुपट्टे और गोल्डन-सिल्वर काम वाले हैवी ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram

इसके साथ श्वेता ने बहुत भव्य और हैवी गोल्ड का चोकर पहना था, जिसमें पन्ना के बूंदे लटके हुए थे. 

Credit: Instagram

श्वेता का यह चोकर राजा-महाराजाओं के जमाने की याद दिला रहा था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने चोटी बनाई हुई थी, जिस पर उन्होंने गजरे के साथ हेयर एक्सेसरीज लगाई हुई थी. 

Credit: Instagram

श्वेता को बेशक अनंत-राधिका की शादी के लिए उनका यह लुक रॉयल लगा हो, लेकिन यूजर्स को यह आउटडेटेड लगा. 

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की लाडली को उनके इस लुक के लिए यूजर्स बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. खास तौर पर सभी के निशाने पर श्वेता का चोकर रहा. 

Credit: Instagram

यूजर्स का मानना है कि यह फैशन बहुत पुराना हो गया है और अब श्वेता को अपना स्टाइल बदलना चाहिए. 

Credit: Instagram

बता दें, जहां श्वेता के फैशनसेंस की यूजर्स बुराई कर रहे हैं, वहीं उनकी बेटी नव्या के लुक की तारीफ हो रही है. 

Credit: Instagram

नव्या गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ईयरिंग्स और मांग टीका पेयर किया था.  

Credit: Instagram