25 July 2024
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता बच्चन के लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही.
Credit: Instagram
वह इस ग्रैंड अंबानी वेडिंग में मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया मल्टीपैनल टिश्यू घाघरा पहनकर पहुची थीं.
Credit: Instagram
उनके घाघरे का पिंक और बॉटल ग्रीन कलर का बॉर्डर बहुत शाइनी था और उसे असली गोटे से हाइलाइट किया गया था.
Credit: Instagram
श्वेता के लुक का मुख्य आकर्षण उनका ब्लाउज और नेकलेस था, जो उन्हें राजा-महाराजों के समय वाला लुक दे रहा था.
Credit: Instagram
अबू जानी संदीप खोसला ने श्वेता के लुक की डिटेल शेयर करते हुए खुलासा किया कि उनका ब्लाउज बायजैनटाइन बीडिड है.
Credit: Instagram
अब सवाल उठता है कि बायजैनटाइन बीडिड ब्लाउज होने से इसका ताल्लुक राजा-महाराजओं से कैसे हुआ?
Credit: Instagram
तो बता दें, बायजैनटाइन एक रोमन एम्पायर था, जो 11 मई 330 AD में स्थापित किया गया था. बायजैनटाइन को आज के समय में इस्तांबुल के नाम से जाना जाता है.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादी में श्वेता बायजैनटाइन एम्पायर से इंस्पायर्ड ब्लाउज पहनकर गई थीं, जो अबू जानी संदीप खोसला ने खास उनके लिए डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
घाघरे और ब्लाउज को श्वेता ने बहुत भारी और जड़ाऊ नेकलेस और साढ़े पांच मीटर के टिश्यू के दुपट्टे के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने चोटी बनाई थी, जिस पर उन्होंने गजरे के साथ हेयर एक्सेसरीज लगाई हुई थी.
Credit: Instagram
श्वेता का यह शाही लुक लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस लुक को आउटडेटे बताते हुए श्वेता को बुरी तरह ट्रोल किया था.
Credit: Instagram