24 March, 2022

नव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, ठहर गईं सबकी नजरें

अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नंदा अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं.

बॉलीवुड में आए बिना ही उनका स्‍टारडम किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है.

हाल ही में नव्या रेड कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आईं जिसमें वो बहुत ग्लैमरस लग रही थीं. 

लॉन्ग सिल्वर गाउन में श्वेता भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.

इस मौके पर मां-बेटी की खास ट्यूनिंग देखने को मिली.

नव्या का फैशन सेंस कमाल का है. एथनिक से लेकर कैजुअल लुक्स में वो कहर ढाती हैं. 

हाल ही में नव्या अनिल अंबानी के बेटे अनमोल की शादी में नजर आई थीं.

कढ़ाई वाले लहंगे में नव्या ने अपने रॉयल लुक से सबका दिल जीत लिया था.

नव्या की क्यूटनेस और मुस्कान पर फैंस फिदा रहते हैं.

नव्या की सादगी भी फैंस को बहुत भाती है. इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है.

मिरर वर्क ब्लाउज और व्हाइट लहंगे में नव्या काफी स्टाइलिश लग रही हैं.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां...