नव्या ने अनंत-राधिका के संगीत में पहना मां श्वेता का 27 साल पुराना नेकलेस, लगीं बला की खूबसूरत

17 July 2024

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सभी बॉलीवुड सितारे बहुत बन ठनकर पहुंचे थे. इनमें बच्चन परिवार भी शामिल था. 

Credit: Instagram

अमिताभ और जया बच्चन, अनंत-राधिका की शादी के फंक्शंस में अपनी बेटी श्वेता, बेटे अभिषेक, दामाद और नातिन नव्या के साथ ठाठ बाट से पहुंचे. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका के संगीत में अमिताभ की नातिन नव्या अपने फैशन से सबको आकर्षित करती नजर आईं. जहां उनके लुक की तारीफ हो रही है, वहीं उनकी जूलरी भी चर्चा का विषय रही. 

Credit: Instagram

नव्या ने संगीत सेरेमनी के लिए मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन की गई मैरून रंग की स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी. 

Credit: Instagram

नव्या ने ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप के साथ टाइट फिटिंग की फिश कट स्कर्ट पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैरून रंग का मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ था. 

Credit: Instagram

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नव्या ने मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने एक डायमंड नेकपीस पहना था, जिसमें पन्ने के स्टोन लटके हुए थे. 

Credit: Instagram

यह नेकपीस बेहद खास है. दरअसल, यह नेकपीस नव्या ने अपनी मां श्वेता बच्चन की जूलरी से लिया है. 

Credit: Instagram

श्वेता बच्चन यह नेकपीस साल 1997 में अपनी शादी के दिन पहने नजर आई थीं. उन्होंने अपनी मां जया बच्चन के साथ फोटोशूट कराया था.

Credit: Instagram

नव्या की तरह ही श्वेता पर भी यह नेकपीस बेहद खूबसूरत लग रहा है. श्वेता ने यह नेकलेस आकाश अंबानी की शादी में भी पहना था. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

Credit: Instagram

मिनिमल जूलरी के साथ ही नव्या ने अपना मेकअप भी मिनिमल रखा हुआ था. उन्होंने मेकअप के नाम पर बस अपनी आंखों को हाईलाइट किया हुआ था.  

Credit: Instagram