मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी जल्दी ही राधिका मर्चेंट से होने वाली है. हाल ही में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी संपन्न हुई है जिसमें राधिका वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में स्टनिंग लगीं.
Photo- Instagram
अब राधिका को मुकेश अंबानी की मां यानी अनंत की दादी कोकिलाबेन के साथ देखा गया है. राधिका 12 मार्च को अपने मंगेतर अनंत अंबानी के साथ गुजरात के चोरवाड़ में 'लोक दायरो' इवेंट में पहुंचीं.
Photo- Instagram
इस दौरान अनंत की दादी के साथ राधिका की ट्यूनिंग देखते ही बनी. राधिका दादी का हाथ पकड़े उनके साथ चलती नजर आईं.
Photo- Instagram
बताया जा रहा है कि इस दौरान राधिका और अनंत ने चोरवाड़ के लोगों के लिए डिनर का आयोजन किया और इवेंट को होस्ट किया.
Photo- Instagram
इस इवेंट के लिए राधिका लाल और गुलाबी रंग का पटोला सूट, मैचिंग पैंट्स और दुपट्टा कैरी करते नजर आईं. राधिका ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए रूबी और पन्ना की हल्की जूलरी कैरी की थी.
Photo- Instagram
अनंत ने इस इवेंट के लिए ब्लू रंग के कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहना था. अनंत के जैकेट पर हैवी एम्बेलिशमेंट की गई थी.
Photo- Instagram
अनंत की दादी ने इस इवेंट के लिए पिंक-पटोला प्रिंटेड साड़ी कैरी किया था. माथे पर बड़ी बिंदी, गले में मोतियों की नेकपीस, नोजपिन, ईयररिंग्स पहने दादी का लुक सबको खूब पसंद आया.
Photo- Instagram
वेन्यू में एंट्री के वक्त राधिका ने दादी का हाथ पकड़ रखा था जिसे देख लोग उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके.
Photo- Instagram
एक तस्वीर में राधिका अनंत के साथ बैठी मुस्कुरा रही हैं. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राधिका और अनंत एक ही थाली में खाना खाते दिख रहे हैं.
Photo- Instagram