11 July 2024
Aajtak.in
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी के फंक्शन चल रहे हैं और दोनों की कल यानी 12 जुलाई को शादी है.
Credit: Instagram
10 जुलाई को अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी और शिव-शक्ति पूजा थी जिसमें अंबानी परिवार के साथ-साथ फ्रेंड्स और सेलेब्स भी शामिल हुए थे.
Credit: Instagram
हमेशा की तरह सेलेब्स ने इस इवेंट में भी अपना फैशन गेम दिखाया और एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर एंटीलिया पहुंचे.
Credit: Instagram
साउथ के एक्टर एटली कुमार अपने पारंपरिक पहनावे में एंटीलिया आए थे. उनकी सादगी की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया.
Credit: Instagram
एटली कुमार ने गोल्डन कुर्ते के साथ पारंपरिक लुंगी पहने नजर आए. लुंगी के साथ उन्होंने ब्राउन रंग की कोल्हापुरी चप्पल पहनी थीं.
Credit: Instagram
दूसरी ओर एटली कुमार की वाइफ प्रिया एटली ने भी काफी खूबसूरत पीली साड़ी पहनी थी.
Credit: Instagram
साड़ी के साथ प्रिया ने कुंदन का चोकर हार और बड़े ईयररिंग्स कैरी किए थे. बालों को खुला छोड़ा था और लाइट मेकअप, लिपस्टिक, मस्कारा, हाई लाइटर से लुक को उभारा था.
Credit: Instagram
प्रिया की पीली साड़ी क्लोदिंग ब्रांड 𝐕𝐯𝐚𝐧𝐢 𝐛𝐲 𝐕𝐚𝐧𝐢 𝐕𝐚𝐭𝐬 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 की थी जो कि उसकी ऑफिशिअल वेबसाइट पर येलो हैंड कट मिरर बॉर्डर साड़ी (Yellow Hand Cut Mirror Border Saree) नाम से है.
Credit: Instagram
ये ऑर्गेंजा हैंड कट मिरर वर्क बॉर्डर साड़ी मल्टी कलर वी नेक हैंड एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ आती है. साड़ी पर रोज गोल्ड और गोल्डन कलर के धागे से एंब्रॉयडरी की गई है.
Credit: Instagram
साड़ी के साथ जो फुल स्लीव्स ब्लाउज आता है वो जॉर्जट कपड़े से बना है जिसमें सेक्विन स्प्लैश लगे हुए थे. vvanivats की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस साड़ी की कीमत 69,500 रुपये है.
Credit: Instagram