मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट इन दिनों पनामा में हैं.
अनंत और राधिका अपनी शादी के बाद से छुट्टियां बिता रहे हैं.
पनामा से दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया छाई हुई हैं जिसमें वो एक मंदिर में दर्शन करते दिख रहे हैं.
राधिका और अनंत इस दौरान बिलकुल सिंपल लुक में दिखाई दिए. दोनों एक-साथ काफी प्यारे लग रहे थे.
Credit: Alvaro Alvarado twitter
अनंत ने इस दौरान इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने थे. उनकी शर्ट मल्टी प्रिंटेड थी.
Credit: Alvaro Alvarado twitter
वहीं, राधिका ने बेहद सुंदर कोऑर्ड सेट पहना था.
Credit: Alvaro Alvarado twitter
उनकी इस ड्रेस में व्हाइट बेस पर कलरफुल फ्लोरल पैटर्न वाला टॉप और मैचिंग पैंट थी. टॉप में गोल नेकलाइन और बॉर्डर पर फ्रिल्स थे. उनका यह कोऑर्ड सेट काफी कन्फर्टेबल फिटिंग वाला था.
Credit: Alvaro Alvarado twitter
राधिका ने इस दौरान गले में मंगलसूत्र और हाथ में अंगूठी पहनी हुई थी. उन्होंने बालों को हाफ टाइपअप किया हुआ था. ग्लॉसी पिंक लिप्स, डार्क आइब्रो, ब्लश में उनका लुक बिलकुल सिंपल और एलिगेंट था.
Credit: Alvaro Alvarado twitter
इस दौरान दोनों ने मंदिर में मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
Credit: ambani fanpage instragram