मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट इन दिनों पनामा में छुट्टियां बिता रहे हैं.
पनामा से अनंत और राधिका की कई तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें लोग सोशल मीडिया पर बहुत पसंद कर रहे हैं.
दोनों ने पनामा के एक मंदिर में दर्शन किए थे और वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
उनकी एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वो अमेरिका की फूड चेन पिंक बेरी की एक शॉप में पहुंचे थे जो अपनी फ्रोजन डेजर्ट, आइसक्रीम, फ्रोजन योगर्ट जैसी कई चीजों के लिए जानी जाती है. इस दौरान राधिका के हाथ में कोई फूड आइटम भी दिख रहा है.
सामने आए वीडियो में आप इस कपल को एक-साथ देख सकते हैं. राधिका हमेशा की तरह इस लुक में भी बेहद प्यारी लग रही थीं. इस दौरान उनका लुक बहुत कैजुअल था.
उन्होंने क्रीम और ब्राउन कलर का स्ट्रिप्ड टॉप पहना था और ग्रे कलर की जींस पहनी थी.
राधिका ने कानों में ईयररिंग्स पहने थे और बालों में पोनी टेल बनाई हुई थी.
उन्होंने हाथों में घड़ी और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था जिसमें वो बेहद सुंदर दिख रही थीं.
वहीं, अनंत इस दौरान ट्रॉपिकल ब्लू शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए थे.